Hemwati Nandan: हेमवती नंदन बहुगुणा को उनकी जयंती पर सीएम योगी ने किया नमन याद, अर्पित की श्रद्धांजलि
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मंगलवार यानी 25 अप्रैल को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। बता दे कि आज 25 अप्रैल को हेमवती नंदन बहुगुणा की 104वीं जयंती पूरे प्रदेश में बड़े धूम-धाम से मनाई जा रही है।
इस दौरान सीएम योगी ने उन्हें याद करते हुए कहा कि 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान और उसके उपरांत भी देश की आजादी के लिए विभिन्न आंदोलनों में उन्होंने बढ़-चढ़कर भाग लिया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में राज्य और देश की सेवा के लिए वे सदैव स्मरण किए जाएंगे। मैं आज के इस अवसर पर उनकी स्मृतियों को नमन करते हुए स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा जी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।