Nagar Nikay Chunav: अखिलेश को लगा बड़ा झटका, शाहजहांपुर में जिसे बनाया मेयर प्रत्याशी उसने थाम लिया बीजेपी का हाथ
शाहजहांपुर। यूपी नगर निकाय चुनाव को लेकर एक ओर तरफ जहां सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हैं। तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने मुख्य विपक्षी दल यानी सपा में बड़ी सेंधमारी करते हुए शाहजहांपुर से समाजवादी पार्टी की मेयर प्रत्याशी रही अर्चना वर्मा को आज अपनी पार्टी में शामिल करा लिया। जानकारी के मुताबिक सपा उम्मीदवार अर्चना वर्मा ने अपने कई समर्थकों के साथ आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है।
बता दें कि सपा ने पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा की बहू अर्चना वर्मा शाहजहांपुर मेयर के लिए प्रत्याशी बनाया था। इसको लेकर कुछ दिन पहले ही सपा ने बाकायदा लिस्ट भी जारी कर दी थी लेकिन सपा सरकार में मंत्री रहे राममूर्ति वर्मा की बहू ने ऐन मौके पर पार्टी और सपा मुखिया अखिलेश यादव को करारा झटका दे दिया है। रविवार को लखनऊ स्थित बीजेपी कार्यालय पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में अर्चना वर्मा ने बीजेपी जॉइन कर लिया है। वहीं उपमुख्यमंत्री ने पटका पहनाकर बीजेपी की सदस्यता दिलाई है।