अंबेडकरनगर में एक करोड़ से अधिक का नकली पेंट और वाल पुट्टी बरामद

अंबेडकरनगर । पुलिस व एशियन पेंट कंपनी दिल्ली के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने अहिरौली तथा बसखारी थाना की दो दुकानों व तीन गोदामों पर छापेमारी की। इसमें एक करोड़ से अधिक कीमत का नकली पेंट, वाल पुट्टी बरामद हुई है। टीम ने दुकान व गोदामों को सील करते हुए तीन आरोपितों को हिरासत में लिया है। अयोध्या जिले के थाना गोसाईगंज के गांव अमसिन के श्रीचंद्र चौरसिया तथा उनका भतीजा संतोष चौरसिया मड़हा पुल के पास प्रधान ट्रेडर्स नाम से पेंट, वाल पुट्टी व अन्य सामानों की दुकान चलाता है।वर्षों से नकली एशियन पेंट का व्यवसाय किया जाता है। वे मार्केट रेट से कम कीमत पर सामान बेचते हैं। इससे असली सामान बेचने वालों का कारोबार प्रभावित हो गया। जानकारी पर लोगों ने इसकी शिकायत कंपनी के हेड आफिस दिल्ली की। कंपनी के अधिकारियों की टीम रेकी कर दुकान पर गत सप्ताह से ही शिकायत की पुष्टि में लगी थी। टीम ने छापेमारी की योजना बनाते हुए एसपी अजीत कुमार सिन्हा से फोर्स की मांग किया। एसपी के निर्देश पर थानाध्यक्ष की टीम ने पहुंचकर अपराह्न आरोपितों के दुकान, बेसमेंट सहित तीन गोदामों पर छापेमारी कीकंपनी के अधिकारियों ने अपने स्कैनर व अन्य उपकरणों से पेंट के डिब्बों रैपर, लेबल की स्क्रीनिंग की। भारी मात्रा में नकली पेंट पाए गए। यहां एक ट्रक माल बरामद हुआ है। कंपनी के अधिकारी आनंद प्रसाद ने बताया कि नगहरा से एक ट्रक करीब एक करोड़ कीमत का व बसखारी से करीब सवा दो लाख रुपए कीमत का नकली पेंट व वाल पुट्टी बरामद हुई है। बरामद सामानों की गिनती अभी चल रही है। अहिरौली थानाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव तथा बसखारी थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार मिश्र ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है।अहिरौली थाने के नगहरा चौराहे से पकड़ा गया पेंट कारोबारी श्रीचंद्र चौरसिया नकली कारोबार का नटवरलाल है। इसके पहले भी यह यहीं से नकली उर्वरक बेचने के मामले में पकड़ा जा चुका है। तत्समय भी उसके खिलाफ कार्रवाई हुई थी। इसके बाद उर्वरक के बजाय नकली पेंट का कारोबार शुरू किया।

Related Articles