तहसीलदार का सम्मान..पटका एवं अशोक चिन्ह देकर किया सम्मानित
गाजियाबाद। लायक हुसैन। एक समाजसेवी ऐसा भी जिसने स्वयं ही समूचे लाॅक डाउन की स्थिति में लोगों को हर तरह से पहुंचाई सुविधा, दरअसल हम बात कर रहे हैं गाजियाबाद के मशहूर नाम की, और वह नाम लोगों की जुबां पर जब भी आता है तो बड़े ही आदर पूर्वक जुबां से लोग लिया करते हैं। आपको बता दें कि उधोग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं और गाजियाबाद के प्रमुख समाजसेवियों में एक ही नाम चर्चित है अजय गुप्ता। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि आखिर इतनी तारीफ कैसे तो हम बताएंगे आपको कि हर वह व्यक्ति तारीफ के लायक होता है जो समाज की सेवा करे और सबसे अधिक तारीफ तब होना चाहिए जब कोई भी व्यक्ति दुख या बुरे समय में लोगों का साथ दे और शत-प्रतिशत अजय गुप्ता इसी लाइन में खड़े हैं तो जाहिर तौर पर बात तारीफ की है। आज गाजियाबाद के तहसीलदार विजय प्रकाश मिश्रा का उन्होंने सम्मान करते हुए पटका और अशोक चिन्ह देकर किया सम्मानित, इसी के साथ हम आपको यह भी बताना का प्रयास कर रहे हैं कि जब कोरोना काल जैसी भयंकर बीमारी में समूचे देश में हाहाकार मचा हुआ था और लोग अपने-अपने घरों में कैद थे जो तब उस दौरान अजय गुप्ता बगैर मीडिया के सामने आए हुए लोगों के खानपान की वयवस्थाओं में मगन रहे, और लोगों के लिए जगह-जगह लंगर लगवा कर खाने पीने की वस्तुओं का इंतजाम किया। इसी के साथ वह कभी अखबारों की सुर्खियों में नहीं आए, अब ऐसा कहना कतई गलत नहीं होगा कि वह विपदा सबसे भयावह थी और उस समय वह कहीं पर भी शो नहीं कर रहे थे सिर्फ और सिर्फ लोगों की पेट की आग बुझाने का काम कर रहे थे तो जाहिर है कि ऐसे वयक्ति की तारीफ तो बनती है। इसी के साथ गाजियाबाद हो या नोएडा वह उस अधिकारी को सम्मानित जरूर करते हैं जिस अधिकारी के कार्य आमजन मानस के लिए बेहतर होते हैं, इसी क्रम में आज तहसीलदार साहब का भी अजय गुप्ता ने सम्मान किया।