डीजी कॉन्फ्रेंस में सराहनीय योगदान के लिए मिला सम्मान
राज्य रेडियो अधिकारी सहित यूपी-112 के कर्मचारियों को एडीजी 1090 ने किया सम्मानित
लखनऊ। यूपी पुलिस मुख्यालय में आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय डीजी कॉन्फ्रेंस में सराहनीय योगदान देने अफसरों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। एडीजी 1090 नीरा रावत और एडीजी यूपी 112 अशोक कुमार ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया। लखनऊ में आयोजित पुलिस महानिदेशक, महानिरीक्षक कांफ्रेंस में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के दौरान सिग्नेचर बिल्डिंग में हुए कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने वाले अधिकारियों को एडीजी-1090 नीरा रावत और एडीजी- 112 अशोक कुमार सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। इसमे राज्य रेडियो अधिकारी राधवेंद्र द्विवेदी का पहला नाम शामिल है। एडीजी 112 अशोक कुमार ने बताया कि राघवेंद्र ने सूचनाओं का बेहतर उपयोग करके कार्यक्रम को सफल बनाने में मदद की। सम्मान पाने वालों में यूपी 112 के मीडिया सेल प्रभारी करुणा शंकर सिंह को प्रधानमंत्री कार्यक्रम में सराहनीय योगदान देने के लिए प्रशस्ति पत्र और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। करुणा शंकर सिंह ने कोविड-19 के लॉक डाउन के दौरान भी हजारों जरूरतमंद लोगों तक राशन, दवाई पहुँचाकर पुलिस की बेहतर छवि बनाई थी। वह यूपी-112 से पहले करीब दस वर्षों तक प्रधानमंत्री की सुरक्षा में अपनी सेवाएँ दे चुके हैं। इसके अलावा कम्प्यूटर ऑपरेटर विभोर मौर्य को सम्मानित किया गया है।