182 ट्रेनें आज रहेंगी कैंसिल, यूपी-बिहार समेत इन रूटों के यात्री चेक कर लें अपनी गाड़ी
नई दिल्ली । भारतीय रेलवे ने 25 नवंबर 2021 को जिन ट्रेनों को कैंसिल किया है, उनमें उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड समेत दूसरे रूटों की ट्रेनें भी शामिल हैं। इनमें ज्यादातर पैसेंजर गाड़ियां हैं। इन ट्रेनों में 00101 SGLA-ANDI KISAN SPL, 03427 JMP-KIUL PGR SPECIAL, 05085 MLN-LJN UNRESERVED EXP, 05405 RPH-SBG SPL, 06265 SBC-HUP MEMU समेत 182 ट्रेनें शामिल हैं। इनमें स्पेशल, लोकल, एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं।