जानें कौन सी है वो फिल्म जिसमें ऐश्वर्या राय-ऋतिक रोशन के साथ काम कर चुकी हैं ‘तारक मेहता…’ की ‘दया भाभी’
टीवी का फेसम कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ दर्शकों के पसंदीदा शोज में से एक है। ये शो पिछले 13 सालों से न सिर्फ दर्शकों के दिलों में बल्कि टीआरपी लिस्ट में भी टॉप पर रहता है। इस शो की खास बात ये है कि इसका हर कलाकार अपने खास स्टाइल और पंच लाइन के लिए जाना पसंद किया जाता है। ऐसी ही एक कलाकार हैं ‘दया भाभी’। शो में दया का किरदार एक्ट्रेस दिशा वकानी निभा रही हैं।
‘दया भाभी’ बोलने का स्टाइल उनके फैंस को न सिर्फ हंसने पर मजबूर करता है बल्कि शो में उन्हें सबसे अलग और खास बनाता है। भले ही दयाबेन शो में नजर आ नहीं आ रही हैं लेकिन आज भी फैंस के बीच उनकी फैन फॉलोइंग कम नहीं हुई है। लेकिन क्या आप जानते हैं दिशा वकानी ऐश्वर्या राय और ऋतिक रोशन के साथ उनकी एक सुपरहिट फिल्म में काम कर चुकी हैं। अगर नहीं तो हम बताते हैं आपको…
दिशा वकानी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पर तेजी से वयरल हो रही है। दिशा की ये फोटो उनके फैंन पेज पर पोस्ट की गई है। ये तस्वीर आज की नहीं बल्कि काफी पुरानी है। बता दें के दिशा की ये तस्वीर उस वक्त की है जब उन्होंने ऐश्वर्या राय और ऋतिक रोशन के साथ उनकी सुपरहिट फिल्म ‘जोधा अखबर’ में काम किया था। फिल्म में दिशा ने ऐश्वर्या की सहेली का किरदार निभाया था। इसी फिल्म के एक सीन की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फोटो में आप देख सकते हैं कि ऐश्वर्या बैठी दिख रही हैं वहीं दिशा उनके पास खड़ी हैं। इस दौरान दिशा का लुक काफी चेंज नजर आ रही है। एक्ट्रेस की इस तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं
आपको बता दें कि दिशा वकानी के एक फैन पेज पर हाल ही में उनकी एक तस्वीर शेयर की गई थी। इस तस्वीर में उनको देखकर फैन काफी हैरान हुए थे। इस फोटो में दिशा अपनी बेटी को कंधे से लगाए दिख रही थीं। वहीं नो मेकअप लुक में गरबा क्वीन को पहचान पाना काफी मुश्किल हो रहा है। वहीं उनके बाल और पूरा लुक की काफी बदला सा दिख रहा है। पहली नजर में उन्हें देखकर कोई ये नहीं कह सकता है कि ये ‘तारक मेहाता’ की दयाबेन है।