जावेद अख्तर ने की ममता से मुलाकात, पूर्व जदयू नेता पवन वर्मा टीएमसी में शामिल

नई दिल्ली। त्रिपुरा में तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी में तनाव के बीच टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी दिल्ली में हैं। यहां कई नेताओं से उनकी मुलाकात तय है। जनता दल (यू) के पूर्व नेता पवन वर्मा ने भी आज ममता से मुलाकात की और टीएमसी में शामिल हो गए। वहीं, गीतकार जावेद अख्तर ने भी आज दिल्ली  में ममता बनर्जी से मुलाकात की।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकती हैं। इस मुलाकात के लिए वह सोमवार शाम दिल्ली पहुंच गईं। उनका यह दौरा पहले से ही प्रस्तावित था। बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी से ममता बनर्जी की यह मुलाकात काफी अहम होने वाली है। ममता कई मुद्दों को उठाकर विपक्ष को एकजुट करने के प्रयास में लगी हैं, ऐसे में वह सोनिया गांधी को इसके लिए राजी कर सकती हैं। 

गीतकार जावेद अख्तर ने भी आज दिल्ली  में ममता बनर्जी से मुलाकात की। इसके अलावा जनता दल (यू) के पूर्व नेता पवन वर्मा ने भी आज ममता से मुलाकात की और टीएमसी में शामिल हो गए। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का यह दिल्ली दौरान 25 नवंबर को समाप्त हो जाएगा। इससे पहले 24 नवंबर को उनका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का कार्यक्रम है। इस मुलाकात के दौरान ममता बनर्जी बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र के विस्तार का मुद्दा उठाएंगी। दिल्ली दौरे से पहले ममता बनर्जी ने बयान दिया था कि  वह पीएम के सामने बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र का मुद्दा उठाएंगीं। रविवार को त्रिपुरा में टीएमसी यूथ ब्रिगेड की अध्यख सायोनी घोष की गिरफ्तारी के विरोध में टीएमसी के सांसदों ने दिल्ली में धरना दिया था। पहले सांसद इस मुद्दे को लेकर गृहमंत्री से मुलाकात करना चाहत थे, लेकिन मिलने का समय न मिल पाने से नाराज सांसदों ने नार्थ ब्लॉक पर धरना दिया। उधर, त्रिपुरा में टीएमसी सांसदों ने भाजपा कार्यककर्ताओं पर मारपीट का आरोप लगाया है। सांसदों का कहना है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके साथ पुलिस स्टेशन में घुसकर मारपीट की। 

Related Articles