मेरठ में मोबिल ऑयल की दुकान में लगी भीषण आग, तीन की मौत
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में मोबिल ऑयल की दुकान में भीषण आग लग गई। आग की विकराल लपटों और डिब्बों के विस्फोट से इलाके में हड़कंप मच गया। देखते-देखते पूरी दुकान जलने लगी। आग ने तीन लोगों को अपनी आगोश ले लिया। बरामद तीन शवों के एक की शिनाख्त दुकान मालिक के बेटे के रूप में हुई जबकि दो शवों के पहचान की कोशिश की जा रही है। बाढ़ नियंत्रण मंत्री दिनेश खटीक मौके पर पहुंचे है।
मवाना में हाईवे पर सुभाष चौक के पास श्रवण कुमार की मोबिल ऑयल की दुकान में भीषण आग लग गई। बराबर में साइकिल की दुकान भी इसकी चपेट में आ गई। सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई, लेकिन काफी देर तक मौके पर कोई गाड़ी नहीं पहुंची। इसे लेकर व्यापारियों ने रोष जताया। वहीं दूसरी ओर, दुकान के अंदर रखे मोबिल ऑयल और तेल के डिब्बे धमाके के साथ फटते रहे। बराबर वाली साइकिल की दुकान भी पूरी तरह से इस आग की चपेट में आ गई। आसपास के इलाके में जहरीला धुआं भर गया।