दिनेश कुमार खारा ने कहा कि, “भारत कोविड-19 के सफल टीकाकरण कार्यान्वन के साथ विकास के नए आयाम में जाने को तैयार

भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष दिनेश कुमार खारा ने शनिवार को बयान देते हुए यह कहा कि, “भारत कोविड-19 के सफल टीकाकरण कार्यान्वन के साथ विकास के रास्ते पर आगे बढ़ने के साथ इसके आगे के आयाम पर जाने के लिए तैयार है।”

भारत के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक के अध्यक्ष ने दुबई स्थित इंडिया पवेलियन में EXPO2020 को संबोधित करते हुए यह कहा कि, “देश में वैक्सिनेशन कार्यक्रम को काफी सफलता पूर्वक कार्यान्वित किया जा रहा है। वैक्सिनेशन कार्यक्रम की इस सफलता से पूरा देश और जनता काफी उत्साहित और गौरवान्वित महसूस कर रही है। घरेलू स्तर पर भी बड़े पैमाने पर वैक्सीन का उत्पादन किया जा रहा है। दरअसल, तेजी से टीकाकरण ने आम आदमी के साथ-साथ अर्थव्यवस्था के आत्मविश्वास के स्तर को बढ़ाया है।”

Related Articles