कोरोना वायरस के मामलों में उतार-चढ़ाव,पिछले 24 घंटे में 10,853 मामलों के साथ 526 मौतें दर्ज

कोरोना वायरस के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। कोरोना संक्रमण के ताजा आंकड़ों के मुताबिक,  देश में आज 10,853 मामलों के साथ 526 मौतें दर्ज हुई हैं। पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए नए आंकड़ों के साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या 1,44,845  पहुंच गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि सक्रिय मामलों की संख्या 260 दिनों में सबसे कम है। कोरोना से ठीक होने वालों की दर में भी तेजी देखी जा रही है। देश में रिकवरी रेट 98.24 फीसद हो गई है।

कल की तुलना में बढ़ा मौत का आंकड़ा

बता दें कि बीते दिन दर्ज हुए मामलों के अनुसार, संक्रमित मामलों में आज मामूली कमी दर्ज हुई है जबकि मौत का आंकड़ा बढ़ा है। बीते दिन देश में 10 हजार 929 मामले दर्ज होने के साथ 392 लोगों की मौत दर्ज हुई थी।

इसके साथ ही दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.18 फीसद है। पिछले 34 दिनों से दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2 फीसद से कम बनी हुई है। दूसरी ओर साप्‍ताहिक पॉजिटिविटी रेट 1.28 फीसद पहुंच गई है। बता दें कि पिछले 44 दिनों से यह 2 फीसद से नीचे बनी हुई है। वहीं कोरोना वैक्सीनेशन भी तेजी से हो रहा है। देश में अब तक 108.21 करोड़ वैक्‍सीन की डोज लगाई जा चुकी है। पिछले 24 घंटों में 28,40,174 वैक्‍सीन लगाई गई है।

Related Articles