Jammu Kashmir Election -45 दिनों तक चलेगी श्री अमरनाथ यात्रा, लोकसभा चुनाव की वजह से घटायी गयी अवधि , 29 जून से लेकर 19 अगस्त तक चलेगी यात्रा

Jammu Kashmir Election -भारत में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां शुरू हो गई हैं। चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। राजनीतिक दल भी सोशल मीडिया से लेकर डोर-टू-डोर प्रचार अभियान में जोर-शोर के साथ जुट गए हैं। इसी बीच, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अमरनाथ की यात्रा की अवधि को घटा दिया गया है। इस बार अमरनाथ यात्रा 2 महीने की जगह केवल 45 दिनों तक ही चलेगी। बता दें राजभवन में अमरनाथ श्राइन बोर्ड के चेयरमैन एवं उप राज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई थी। इसमें सभी सदस्यों को बुलाया गया था। 15 अप्रैल में यात्रा की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होगी।

Jammu Kashmir Election -also read-BJP Candidate List -लक्ष्य प्राप्ति के लिए भाजपा कोई खतरा मोल लेने को तैयार नहीं है , जुड़ रहे है नए साथी

जम्मू-कश्मीर के कुछ तय किए गए अस्पतालों में यात्रियों के लिए हेल्थ सर्टिफिकेट भी जारी किए जाएंगे। पारंपरिक बालटाल और पहलगाम रास्ते से रोजाना 10-10 हजार यात्रियों को पवित्र गुफा की ओर रवाना करने की इजाजत दी जाती है। देशभर की 500 से ज्यादा बैंक शाखाओं में ऑफलाइन यात्री रजिस्ट्रेशन होता है

Related Articles