मारीशस के पीएम प्रविंद कुमार जगन्नाथ से महात्मा मंदिर में मिले पीएम नरेन्द्र मोदी

नई दिल्ली। गुजरात दौरे के तीसरे और अंतिम दिन आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ग्लोबल आयुष इन्वेस्टमेंट एंड इनोवेशन समिट का उद्घाटन किया। इस तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन में उद्योग प्रमुख, शिक्षाविद और क्षेत्र के जानकार शामिल हुए। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के जहांगीरपुरी में उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा किए जा रहे विध्वंस अभियान पर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया। वहीं, लाल किला मैदान में आज शाम से गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व को समर्पित दो दिवसीय कार्यक्रम शुरू होगा। पहले दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह होंगे शामिल। देश की राजधानी में मंगलवार को 24 घंटे के दौरान कोरोना के 632 नए मामले सामने आए हैं। इस बीच बुधवार को दिल्ली के एलजी की अध्यक्षता में होने वाली दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक बुलाई गई है। जिसमें कोरोना को लेकर चर्चा हो सकती है।

Related Articles