वाराणसी में कोरोना का दूसरा मामला सामने आया
यूएई से लौटा युवक मिला पॉजिटिव
वाराणसी। वाराणसी में कोरोना का एक और पॉजिटिव मामला सामने आया है। 20 मार्च को यूएई से शिवपुर स्थित अपने घर लौटे युवक की तबीयत खराब होने के बाद जांच हुई थी। शनिवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने युवक के घर वालों को क्वारंटाइन कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम उसके मुहल्ले में पहुंच रही है। अधिकारियों के अनुसार इलाके के लोगों का कल सैंपल लिया जाएगा। इससे पहले 21 तारीख को फूलपुर के एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। शुक्रवार को ही उसकी दोबारा जांच हुई। इसमें भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शिवपुर का रहने वाला 30 वर्षीय युवक पिछले साल जून में यूएई गया था। वहाँ कॉल सेन्टर में नौकरी करता था। 20 मार्च को शारजाह से वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचा था। एयरपोर्ट से टैक्सी लेकर घर पहुंचा। एयरपोर्ट पर निर्देश मिलने के बाद घर में ही पूरी तरह क्वारंटाइन रहा। यहां तक कि पत्नी को तीन दिन पहले प्राइवेट हॉस्पिटल में डिलीवरी हुई तो वहाँ भी नही गया। दो दिन पहले गले में खराश शुरू हुई तो दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में दिखाने गया। शुक्रवार को उसका सैंपल लेकर बीएचयू भेजा गया। शनिवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही अधिकारियों की युवक के घर पहुंची। युवक के परिवार में पत्नी, बच्चे के अलावा माता, पिता, भाई, भाभी हैं। सभी को होम क्वारंटाइन कराया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार रविवार को इनके सैंपल लिये जाएंगे। इससे पहले फूलपुर निवासी युवक कोरोना पॉजीटिव मिला था। युवक 17 मार्च को सऊदी अरब से फूलपुर लौटा था। एक दिन घर पर रहने के बाद 19 मार्च को सर्दी व खांसी की शिकायत पर जांच कराने के लिए खुद पांडेयपुर स्थित पं दीनदयाल उपाध्याय, जिला अस्पताल पहुंचा था। यहां डॉक्टरों ने संदिग्ध मान उसके सैम्पल को जांच के लिए बीएचयू भेज दिया था। 21 मार्च को जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। रात में ही उसके गांव को लॉकडाउन कर दिया गया। अगले दिन 22 मार्च को परिवार में पत्नी, मां, पिता, बेटा सहित दो रिश्तेदारों के भी सैम्पल लिए गए। पूरे गांव की थर्मल स्क्रीनिंग भी करायी गयी। इस दौरान पास के दो और गांवों को भी लॉकडाउन कर दिया गया था। दो दिन बाद परिजनों की रिपोर्ट निगेटिव आने से गांव के लोगों ने राहत की सांस ली थी। 25 मार्च को पीड़ित के साथ ही उसके परिजनों की सैम्पलिंग कराकर जांच करायी। शुक्रवार को युवक दोबारा पाजिटिव आया जबकि परिवारवालों की रिपोर्ट एक बार फिर निगेटिव आयी। वाराणसी में अब तक कोराना की 84 सैंपलिंग हुई है। इनमें 77 निगेटिव हैं। एक ही पॉजिटिव मरीज मिला था। जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है।