रेलयंत्रों को चोरी से बचाएगा डेेटा लागर अलार्म सिस्टम

बाधित नहीं होगा ट्रेन संचालन

प्रयागराज। आगामी दिनों में रेलवे की सिग्नलिंग प्रणाली में लगे यंत्रों या अन्य सामानों की चोरी करना आसान नहीं होगा। ऐसा अगर किसी ने किया तो डेटा लागर अलार्म बज जाएगा। रेलयंत्रों को चोरी से बचाने के लिए अलग-अलग रेलखंडों में डेटा लागर अलार्म लगाया जा रहा है।
यह प्रणाली स्टेशन कंट्रोल रूम और मंडल कंट्रोल रूमों से भी जुड़ी रहेगी।उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के प्रयागराज मंडल में कुछ चुनिंदा रेलखंडों में सिग्नलिंग प्रणाली में लगी बैटरी तथा अन्य उपकरणों की चोरी के मामले सामने आए थे। इससे रेलवे को आर्थिक नुकसान तो होता ही था, ट्रेनों का संचालन भी घंटों बाधित हो जाता था। इस समस्या के समाधान के लिए डेटा लागर अलार्म सिस्टम लगाने का निर्णय लिया गया। यह अलार्म ट्रैक पर लगे रिले व आइपीएस बाक्स को खोलने पर स्वत: बज उठेंगे। इससे आरपीएफ स्टाफ, ट्रैकमैन और अन्य फील्ड कर्मचारी सतर्क हो जाएंगे।

Related Articles