विमान हादसे की जांच शुरू

दुर्घटनास्थल से ब्लैक बॉक्स बरामद, अहम सबूत मिले

नई दिल्ली। केरल में शुक्रवार शाम को हुए बड़े विमान हादसे की जांच अब शुरू हो गई है। आखिर ये विमान हादसा किस वजह से हुआ, इसकी फिलहाल जांच की जा रही है। नागरिक विमानन महानिदेशालय प्लेन हादसे की जांच करने में जुट गई है। डीजीसीए की एक टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

जांच टीम को घटनास्थल से विमान हादसे से जुड़े अहम सबूत मिले हैं। नागरिक विमानन महानिदेशालय के अधिकारियों के मुताबिक उन्हें विमान के अंदर से डिजिटल फ्लाइट डाटा रिकार्डर या ब्लैक बॉक्स बरामद हुआ है। इसके साथ ही कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर को भी जांच टीम ने बरामद कर लिया है। दोनों रिकार्डरों की मदद से विमान हादसे की सही वजह का पता चल पाएगा।गौरतलब है कि शुक्रवार शाम 7 बजकर 40 मिनट पर दुबई से कोझिकोड आ रहे एयर इंडिया के विमान की क्रैश लैंडिंग हो गई। विमान के रनवे पर पानी की वजह से फिसलने की भी खबरेें आ रही हैं। हालांकि, इस हादसे की पूरी जांच के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी। इस हादसे में विमान के पायलट और को-पायलट की मौत हो गई थी।
अब तक 18 लोगों की मौत
नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीर सिंह पुरी के मुताबिक इस विमान हादसे में अब तक दोनों पायलट समेत 18 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 127 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। हादसे के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए अब से थोड़ी देर पहले हरदीर सिंह पुरी खुद घटनास्थल पहुंचे थे। उनसे पहले विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन कालीकट पहुंचे। इस बीच, सभी यात्रियों और एयर इंडिया एक्सप्रेस के दुर्घटना-लैंडिंग की घटना के पीड़ित परिवार के सदस्यों को मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए दिल्ली से एक और मुंबई से एक विमान कोझीकोड पहुंचा था।

Related Articles