आईएएस परीक्षा परिणाम घोषित: देश में लड़कियों में पहला स्थान प्राप्त किया प्रतिभा वर्मा ने

वहीं पुरुष में आईएएस की परीक्षा में प्रदीप सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त लिया है

सुल्तानपुर! आईएएस की परीक्षा लड़कियों में देश में पहला स्थान प्राप्त किया सुल्तानपुर जनपद की प्रतिभा वर्मा ने सुल्तानपुर जनपद का नाम रोशन किया है। बघराजपुर निवासी प्रधानाध्यापिका उषा वर्मा की पुत्री प्रतिभा वर्मा ने लड़कियों में आईएएस की परीक्षा में देश में पहला स्थान प्राप्त कर जनपद का नाम किया रोशन किया वहीं पुरुष में आईएएस की परीक्षा में प्रदीप सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त लिया है प्रतिभा वर्मा शुरुआती शिक्षा से ही होनहार थी। वर्ष 2008 में प्रतिभा ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा परिणाम में जिला टॉप कर अपने स्कूल व माता पिता का मान बढ़ाया । प्रतिभा ने हाईस्कूल तक कि पढ़ाई शहर के रामराजी इंटर कॉलेज से की। इसके बाद केएनाईसी से इंटर के बाद वह आईआईटी दिल्ली से स्नातक की पढाई पूरी कर सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी में जुट गयी थी। प्रतिभा ने पहली ही बार में 2019 सिविल सर्विस की परीक्षा पास कर 489 वीं रैंक हासिल की है जहां से वह इनकम टैक्स कमिश्नर बनी है। वर्तमान समय वह दिल्ली में तैनात थी, जहां से छुट्टी लेकर वह आइएएस की तैयारी कर रही थी। प्रतिभा का चयन वर्ष 2019 फारेस्ट सर्विस (आईएफएस) में हुआ था, जहां तेरहवी रैंक थी। सिविल सेवा परीक्षा में वह पूरे देश में तीसरे स्थान पर तथा महिला श्रेणी में देश में पहली रैंक अर्जित किया।

Related Articles