सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ कल इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में स्मार्ट ग्राम पंचायत विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला का करेंगे शुभारंभ

लखनऊ । पंचायतों को स्मार्ट बना राज्य के विकास में सहभागी बनने की दिशा में प्रयासरत राज्य सरकार स्मार्ट ग्राम पंचायत सम्मेलन का आयोजन कर रही है।15-16 सितंबर को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह व पंचायती राज्यमंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल सहित तमाम दिग्गज अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।सम्मेलन का विषय, स्मार्ट ग्राम पंचायतें : ग्रामीण समुदाय को सशक्त बनाना, रखा गया है। सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह व राज्यमंत्री कपिल मोरेश्वर संबोधित करेंगे। पहले दिन पंचायतों में होने वाले परिवर्तन पर प्रस्तुति के साथ ही सतत विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण पर एक पुस्तक का विमोचन भी किया जाएगा।विभिन्न राज्यों के विशेषज्ञ स्मार्ट ग्राम पंचायत और कनेक्टिविटी पर अपने विचार रखेंगे। वहीं, 16 सितंबर को सम्मेलन के दूसरे दिन स्मार्ट कृषि और स्मार्ट पर्यावरण, स्मार्ट स्वास्थ्य जैसे विषय पर विशेषज्ञों द्वारा मंथन किया जाएगा।

Related Articles