कोरोना के बढ़ते मामलों पर स्वाआस्य् स महकमा अलर्ट, लखनऊ में बाहर से आने वाले यात्रियों की आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य

लखनऊ । लगातार बढ़ते हुए कोरोना मामलों पर स्वास्थ्य विभाग ने राजधानी में कमर कस ली है। मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) ने सभी निजी और सरकारी अस्पतालों को तैयार करने का निर्देश दिया है। उन्होंने निजी अस्पतालों को बाहर से आने वाले व्यक्तियों की आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य करने और पाजिटिव पाए जाने पर जिनोम सीक्वेंसिंग कराने का निर्देश भी दिया है।

सीएमओ डा. मनोज अग्रवाल ने निजी अस्पतालों में ट्रायज एरिया और कोरोना के लिए अलग वार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलवा उन्हें यह निर्देश भी दिया गया है कि किसी भी मरीज की आरटी-पीसीआर जांच में संक्रमित पाए जाने पर उसे अस्पताल में ही प्राथमिक उपचार दिया जाए। यदि मरीज को रेफर किया जाना हो तो उस स्थिति में संबंधित सरकारी अस्पताल में बेड की उपलब्धता की पूरी जानकारी के बाद ही मरीज रेफर किया जाए।

Related Articles